देहरादून; एसएससी परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी की जगह दूसरा युवक परीक्षा देने पहुंच गया। कॉलेज प्रबंधन की सजगता से आरोपी परीक्षा देने से पूर्व ही पकड़ में आ गया। कॉलेज प्रबंधन की तहरीर पर सेलाकुई थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को दी तहरीर में राकेश सेमवाल पुत्र जयानंद सेमवाल निवासी ईसी रोड देहरादून हाल पता-सीनियर सिस्टम एडमिन माया काॅलेज सेलाकुई देहरादून ने सेलाकुई थाना में तहरीर दी कि बृहस्पतिवार को कॉलेज में तृतीय पाली की एसएससी परीक्षा थी। जिसमें अभ्यर्थी जिसका नाम हिम्मत सिंह गुर्जर पुत्र जयन सिंह गुर्जर निवासी करोली राजस्थान भी परीक्षा देने आया था।
फोटो बदल कर परीक्षा देने आया : अभ्यर्थी हिम्मत सिंह गुर्जर नाम से परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी का आधार कार्ड और प्रवेश पत्र में लगी फोटो का मिलान किया गया, तो दोनों की फोटो अलग-अलग पाई गई। जांच टीम द्वारा अभ्यर्थी को रोक कर पूछताछ की गई तो जानकारी हुई कि हिम्मत सिंह गुर्जर नाम से जो अभ्यर्थी परीक्षा देने आया है, इसका नाम मनीष कुमार पुत्र अरविंद प्रसाद निवासी नई सराय नालंदा बिहार है, जो हिम्मत सिंह गुर्जर के स्थान पर आधार कार्ड पर फोटो बदल कर परीक्षा देने आया है।