कालसी; उच्च प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक छात्राओं के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकतें कर रहा था। प्राथमिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) ने प्रधानाध्यापक चतर सिंह चौहान को निलंबित कर विभागीय जांच बैठा दी है। साथ ही उसे उप शिक्षाधिकारी कार्यालय चकराता से अटैच कर दिया।
मामला विकासखंड कालसी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। अप्रैल 2023 में एक छात्रा ने वहां तैनात महिला शिक्षिका से शिकायत की थी। बताया था, प्रधानाध्यापक आधा दर्जन से अधिक छात्राओं के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकतें करता चला आ रहा है। उच्चाधिकारियों तक बात पहुंची तो विभाग में खलबली मच गई। चार मई को उप शिक्षाधिकारी कालसी भुवनेश्वर प्रसाद जदली ने स्कूल पहुंचकर प्रधानाध्यापक, शिक्षिका और छात्राओं से पूछताछ की।