चंपावत; क्षेत्र में शनिवार की सुबह शारदा घाट पर उस समय अफरातफरी मच गई जब स्नान कर रहे दो श्रद्धालु दंपतियों ने घाट पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर दी। उन्होंने पहले पीएसी जवान की पिटाई की और फिर जल पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया। मारपीट का कारण जोखिम वाले स्थान पर स्नान करने से रोकना बताया गया है।
क्षेत्र में शनिवार की सुबह शारदा घाट पर उस समय अफरातफरी मच गई जब स्नान कर रहे दो श्रद्धालु दंपतियों ने घाट पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर दी। उन्होंने पहले पीएसी जवान की पिटाई की और फिर जल पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया। मारपीट का कारण जोखिम वाले स्थान पर स्नान करने से रोकना बताया गया है।
पत्थर लगने से पीएसी जवान अर्जुन सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी है। लोगों ने किसी तरह गुस्साए दंपती को शांत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार व उसकी पत्नी जूली और अशोक व उसकी पत्नी निशा को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।