उत्तराखण्ड; मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी का परिणाम जारी हो चुका है। अब 720 में से 500 से ऊपर स्कोर करने वाले छात्र-छात्राओं को इस बात की चिंता है कि उन्हें एमबीबीएस की सीट मिलेगी या नहीं। सरकारी कॉलेज मिलेगा या प्राइवेट। पिछले साल एचएनबी मेडिकल विवि की ओर से कराई गई नीट यूजी काउंसिलिंग का ट्रेंड देखें तो जनरल कैटेगरी में 575 अंकों तक सीट मिलने की संभावना बन रही है।
442 सरकारी, 225 स्टेट कोटे की सीटें : प्रदेश के चार सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 85 प्रतिशत राज्य कोटे की कुल 442 सीटें हैं तो निजी कॉलेजों में 50 प्रतिशत राज्य कोटे की कुल 225 सीटें हैं। सरकारी कॉलेजों में श्रीनगर में 127, अल्मोड़ा में 85, हल्द्वानी में 103, देहरादून में 127 एमबीबीएस सीटें हैं। निजी कॉलेजों हिमालयन, एसजीआरआर और गौतम बुद्ध में 75-75 एमबीबीएस सीटें राज्य कोटे की हैं। सरकारी कॉलेजों की 15 प्रतिशत सीटें ऑल इंडिया काउंसिलिंग से भरी जाएंगी। निजी कॉलेजों की 50 प्रतिशत सीटें ऑल इंडिया मैनेजमेंट कोटे की होती हैं।