उत्तराखंड; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नाम बदलकर छल करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। देवभूमि उत्तराखंड के मूल स्वरूप को बनाए रखना सरकार की प्रतिबद्धता है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विकास और चुनौतियों के साथ मौजूदा समय में चल रहे ज्वलंत मुद्दों पर पूछे गए सवालों के जवाब दिए।
विकास के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो काम हो रहे हैं वह आगामी 25 वर्षों को ध्यान में रखते हुए हो रहे हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार का प्रदेश को पूरा सहयोग मिल रहा है। प्राथमिकता से उत्तराखंड का विकास किया जा रहा है। इसके बाद उनसे प्रदेश में मौजूदा समय में चल रहे लव जिहाद और लैंड जिहाद जैसे ज्वलंत मुद्दों पर सवाल किए गए। पिछले दिनों पुरोला में हुई घटना के बारे में उन्होंने कहा कि वहां जो हुआ वह एक घटना के बाद आई प्रतिक्रिया थी, जो एक हादसे के रूप में सामने आई। कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की किसी को अनुमति नहीं है। नाम बदलकर बहन बेटियों के साथ छल करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। देवभूमि का जो मूल स्वरूप है उसे हर हाल में बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है।