केदारनाथ यात्रा; केदारनाथ यात्रा की रफ्तार अब धीमी होने लगी है। यात्रा से अभी तक 2500 घोड़ा-खच्चर भी लौट गए हैं जबकि अब तक 90 घोड़ा-खच्चरों की मौत हो चुकी है। कपाट खुलने के बाद से अभी तक घोड़ा-खच्चर से 3 लाख 16 हजार 450 श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे हैं।
25 अप्रैल से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में पहले 5000 घोड़ा-खच्चरों के संचालन की अनुमति दी गई। प्रशासन द्वारा रोस्टर के हिसाब से पुन: घोड़ा-खच्चरों की संख्या बढ़ाई गई। यात्रियों के लिए घोड़ा-खच्चरों की संख्या बढ़कर 6000 की गई।
इस बार घोड़ा-खच्चरों के सफल संचालन, पशुओं की नियमित देखभाल, पशुओं को गर्म पानी को लेकर गौरीकुंड से केदारनाथ तक पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही बीमार जानवरों के इलाज के लिए विभाग की ओर से चार अस्थायी अस्पताल भी संचालित किए गए हैं। फिर भी अभी तक 90 घोड़ा-खच्चरों की मौत हो चुकी है। इधर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि घोड़ा-खच्चरों की मॉनिटरिंग की जा रही है।