April 20, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

हल्द्वानी- भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सीएम धामी ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को आपदा की दृष्टि से सतर्क रहने के दिए निर्देश !!

हल्द्वानी;  उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए हल्द्वानी पहुंचे सीएम धामी ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को आपदा की दृष्टि से सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मानसून पहुंच चुका है। लिहाजा एनडीआरएफ, पीडब्ल्यूडी, आईटीबीपी और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहते हुए कार्य करें।

मौसम को देखकर करें चारधाम यात्रा : सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा में आने वाले यात्री मौसम विभाग के पूर्वानुमान और चेतावनी को देखते हुए ही आगे बढ़ें। कहा कि कावड़ यात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी है। जो कार्य रह गए हैं उन्हें भी तेजी से पूरा किया जा रहा है।

news