उत्तराखण्ड; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कहा कि उन्होंने सत्य कहा है कि कुछ देश विरोध लोग जनता को भड़काने का काम कर रहे हैं। लेकिन ये लोग कामयाब नहीं हो पाएंगे।मुख्यमंत्री ने इस संबंध में एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, जरा सोचिए एक परिवार के सदस्यों के घर में अलग-अलग कानून कैसे हो सकता है।
सीएम ने आगे लिखा, फाइनल ड्राफ्ट आते ही हम उत्तराखंड में शीघ्र समान नागरिक संहिता लागू करने जा रहे हैं। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों से कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जितनी भी योजनाएं आई, वह सबके लिए आई हैं। हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया। संतुष्टिकरण पर जोर रहा है। तुष्टिकरण किसी का नहीं हुआ।
यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार, अब छपने के लिए जाएगा : समान नागरिक संहिता की विशेषज्ञ समिति ने मसौदा तैयार कर लिया है। अब यह मसौदा एक-दो दिन में प्रकाशन के लिए चला जाएगा। प्रदेश सरकार आशा कर रही है कि समिति उसे 30 जून तक ड्राफ्ट सौंप देगी। सूत्रों के मुताबिक, यदि मसौदे की छपाई में समय लगा तो इसमें देरी हो सकती है। समिति सरकार को ड्राफ्ट जुलाई महीने के पहले हफ्ते में सौंप सकती है।
प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक अब सात जुलाई को होगी : इस बीच प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित हो गई है। अब बैठक सात जुलाई को होगी। पहले यह चार जुलाई को तय थी। माना जा रहा है कि यूसीसी की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद सरकार इसे सात जुलाई की कैबिनेट बैठक में प्रस्तुत कर सकती है।