December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

बिजनौर- गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर एक निजी अस्पताल संचालक से मोबाइल पर बीस लाख की रंगदारी मांगने का मामला आया सामने !!

बिजनौर; गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर एक निजी अस्पताल संचालक से मोबाइल पर 20 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। गोल्डी बराड़ के नाम से रंगदारी के लिए कॉल आने पर पुलिस में भी खलबली मच गई है। पुलिस ने गोल्डी के खिलाफ केस दर्ज कर गहनता से जांच शुरु कर दी है।

बिजनौर निवासी डाॅ. त्रिलोक सिंह चीमा ने अस्पताल खोल रखा है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कर बताया कि उनके मोबाइल पर एक नंबर से मंगलवार को कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद का नाम गोल्डी बराड़ बताया। साथ ही 20 लाख की रंगदारी की मांग की।

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर एक निजी अस्पताल संचालक से मोबाइल पर 20 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। गोल्डी बराड़ के नाम से रंगदारी के लिए कॉल आने पर पुलिस में भी खलबली मच गई है। पुलिस ने गोल्डी के खिलाफ केस दर्ज कर गहनता से जांच शुरु कर दी है।

खानपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव में यूपी के जिला बिजनौर निवासी डाॅ. त्रिलोक सिंह चीमा ने अस्पताल खोल रखा है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कर बताया कि उनके मोबाइल पर एक नंबर से मंगलवार को कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद का नाम गोल्डी बराड़ बताया। साथ ही 20 लाख की रंगदारी की मांग की।

आरोप है कि मांग पूरी न होने पर सिद्धू मूसेवाला की तरह गोलियों से भूनकर हत्या करने की धमकी दी गई है। इस पर पहले तो उन्होंने कॉल को नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद फिर से उनके मोबाइल पर विदेशी नंबर से कॉल आई और रंगदारी की मांग करते हुए एक बैंक खाता नंबर दिया गया। खाते में रंगदारी की रकम डालने की बात कही गई। उन्होंने बैंक खाते की डिटेल निकलवाई तो पता चला कि यूपी के बलिया निवासी एक महिला के नाम पर खुला है।

बुधवार को भी उनके मोबाइल पर पांच बार कॉल आई और रंगदारी की रकम खाते में डालने का दबाव बनाया गया है। उधर, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से रंगदारी मिलने की शिकायत पर पुलिस में भी खलबली मची है।

पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि फिलहाल गोल्डी बराड़ के नाम से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिन नंबरों से कॉल आई है, उनकी जांच कराई जा रही है। साथ ही खाते की भी जांच की जा रही है।

news