देहरादून; साइबर ठगों ने पैसे हड़पने का नया तरीका निकाला है। अब ठग यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब कर कमाई के झांसे में आकर एक युवती और एक युवक ने कुल 37.35 लाख रुपये गंवा दिए। दोनों को घर बैठे मोटी कमाई का लालच दिया गया था। पहले उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़कर बातें समझाई गईं। इसके बाद टेलीग्राम के एक ग्रुप में ले जाकर टास्क दिए गए। साइबर ठग टास्क पर टास्क देते गए और खातों में पैसे जमा कराते गए। पीड़ितों के जब खाते खाली हो गए तो पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं। दोनों मामलों में साइबर थाने में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
साइबर ठगी-1
युवती से ठग लिए 18.11 लाख रुपये : मौसम विज्ञान केंद्र परिसर में रहने वाली प्रियंका नेगी को 13 जून को व्हाट्सएप पर मैसेज आया था। मैसेज करने वाली ने खुद का नाम अंकिता पंवार बताया और कहा कि वह ब्रैंडलूम डिजिटल मार्केटिंग का प्रमोशन का काम करती है। उसने नेगी को भी कमाई का झांसा दिया। प्रियंका उसकी बातों में आ गई। अंकिता ने उसे एक लिंक दिया जिसके माध्यम से वह टेलीग्राम के एक ग्रुप पर जुड़ गई। वहां पर पहले नेगी को यूट्युब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करने को कहा गया। नेगी ने किया तो उसके खाते में कुछ रुपये आ गए। इसके बाद उन्हें कुछ और बड़ी कमाई के लिए टास्क दिए गए। इन्हें पूरा किया तो उसके टेलीग्राम में बने अकाउंट में अच्छी खासी कमाई दर्शाई जाने लगी। उसने निकालने के लिए आवेदन किया तो उसे यह कहकर रोका गया कि वह और टास्क पूरा करेंगी तभी पैसे निकाल सकती हैं। बार-बार टास्क देकर उनसे कुल 18.11 लाख रुपये विभिन्न खातों में जमा करा लिए गए।
साइबर ठगी-2
युवक ने गंवाए 19.24 लाख रुपये : घोसियान मोहल्ला निवासी अनुज प्रताप सिंह को पिछले दिनों व्हाट्सएप पर मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने उन्हें टास्क पूरे कर घर बैठे लाखों रुपये कमाने का लालच दिया। इसके बाद अनुज को भी एक टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़ दिया। वहां पर कुल 400 लोग इस ग्रुप में जुड़े थे। वहां उसे कुछ टास्क दिए और पूरा होने पर उसके खाते में 500 रुपये आ गए। इसके बाद उसे फिर से टास्क पर टास्क दिए गए। इनके लिए मोटी कमाई कहकर कई बार खातों में रुपये जमा कराए गए। यह नंबर विदेश का था तो इस पर कॉल भी नहीं गई। जब कुल 19.24 लाख रुपये गंवा दिए तब पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है।