हर्रावाला; हर्रावाला में गैस कटर से एटीएम काटकर आठ लाख रुपये चोरी करने वाले मेवाती गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक महिला भी शामिल है। वहीं, महिला के पति समेत दो आरोपी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चार लाख रुपये और गैस कटर बरामद हुआ है। तीनों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया, 26 जून की रात मियांवाला (हर्रावाला) फ्लाईओवर की सर्विस लेन के किनारे स्थित एसबीआई का एटीएम काटकर रुपये चोरी किए गए थे। अगले दिन फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर सिस्टम प्रा.लि. के मैनेजर गौरव कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था।
इस कंपनी ने 26 जून की सुबह ही एटीएम में आठ लाख रुपये डाले थे। पुलिस ने जब एटीएम के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो पता चला कि आरोपियों ने इन पर काला स्प्रे छिड़क दिया था। इससे वहां की रिकॉर्डिग नहीं हो पाई। हालांकि, एटीएम में ही सामने की ओर लगे छोटे कैमरे में सब रिकॉर्ड हो गया था।
400 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की गई चेक : आरोपियों ने मुंह पर कपड़ा बांधा था। एक व्यक्ति एटीएम को काट रहा था तो दूसरा उस पर पानी डाल रहा था ताकि नोट न जलें। कुल आठ मिनट में वे एटीएम काटकर उसमें रखा सारा कैश चोरी कर ले गए। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो मालूम हुआ कि चोर दिल्ली नंबर की कार लेकर घटनास्थल पर पहुंचे थे। जांच की गई तो पता चला कि यह फर्जी नंबर है। इस बीच पुलिस को पता चला कि हरियाणा के मेवात के कुछ लोग इन दिनों एटीएम काटकर चोरी कर रहे हैं। करीब 400 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक गई। इसके बाद पुलिस आरोपियों के पीछे हरियाणा के नूह जिले के मेवात तक पहुंच गई।