December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- बोर्ड की 2024 में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया हो गई शुरू, कब तक अप्लाई कर सकेंगे संस्थागत व प्राइवेट छात्र जानें !!

उत्तराखंड;  उत्तराखंड बोर्ड की 2024 में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। हाईस्कूल व इंटर के संस्थागत परीक्षार्थियों के लिए 31 जुलाई और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए 14 अगस्त आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है। व्यक्तिगत छात्र विलंब शुल्क के साथ 24 अगस्त तक भी आवेदन जमा कर सकते हैं।

इतना देना होगा परीक्षा शुल्क :  उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डाॅ. नीता तिवारी ने बताया कि वर्ष 2024 की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा केे लिए परिषद ने परीक्षा शुल्क तय कर दिया है। हाईस्कूल के संस्थागत छात्र को दो सौ रुपये व व्यक्तिगत छात्र को छह सौ रुपये, इंटर के संस्थागत छात्र को साढ़े तीन सौ रुपये तो व्यक्तिगत छात्र को सात सौ रुपये शुल्क देना होगा।

ये है आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : हाईस्कूल और इंटर के व्यक्तिगत विद्यार्थियों के लिए आवेदन जमा करने कीअंतिम तिथि 14 अगस्त निर्धारित की गई है। यदि वह निर्धारित अवधि में आवेदन जमा नहीं कर पाएं तो डेढ़ सौ रुपये वे विलंब शुल्क के साथ 24 अगस्त तक आवेदन जमा कर सकते हैं।

हाईस्कूल व इंटर के छात्र को दस रुपये अंकपत्र शुल्क, व्यक्तिगत छात्र दस रुपये अग्रसारण शुल्क व इंटर के संस्थागत व व्यक्तिगत छात्र 50 रुपये प्रवर्जन प्रमाण पत्र (माइग्रेशन) शुल्क जमा करेंगे। एक विषय से आवेदन करने का शुल्क 150 रुपये है। विद्यालयों की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संस्थागत परीक्षार्थियों के आवेदन 14 अगस्त और व्यक्तिगत छात्रों के आवेदन 28 अगस्त तक जमा होना अनिवार्य है।

news