उत्तर प्रदेश; यूपी के सोनभद्र जिले से अमानवीय व्यवहार की एक ऐसी घटना सामने आई जिससे इंसानियत शर्मसार हो गई। शाहगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में बकाये में कुछ लोगों के काटे गए बिजली कनेक्शन जोड़ने वाले अनुसूचित जाति के युवक की संविदा लाइनमैन ने पिटाई कर दी। अपने जूते पर थूक कर उसे चाटने के लिए विवश किया। छह जुलाई की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। डीजीपी ने घटना का संज्ञान लेते हुए डीआईजी को मौके पर जाने और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पिछले दिनों अभियान के दौरान बिजली विभाग की टीम ने थानाक्षेत्र के एक गांव में बकाये में कई लोगों के बिजली कनेक्शन काट दिए थे। कुछ लोगों ने क्षेत्र के एक युवक को पैसे देकर कनेक्शन जुड़वा लिए। इसकी जानकारी होने पर संविदा लाइनमैन ने युवक को पकड़ लिया और कनेक्शन जोड़ने पर आपत्ति जताते हुए पिटाई शुरू कर दी।
आरोप है कि अपने जूते पर थूककर युवक को चाटने के लिए विवश किया। उठक-बैठक भी कराई। उसके पास मौजूद रुपये भी ले लिए। किसी ने इसका वीडियो बनाकर शनिवार को वायरल कर दिया। घोरावल सीओ अमित कुमार ने बताया कि आरोपी तेजबली सिंह पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
तहरीर देने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहा था पीड़ित : शाहगंज थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति के युवक से अमानवीयता के मामले ने खलबली मचा दी है। युवक की जमकर पिटाई और जूते पर थूक कर चटवाने की घटना को दो दिन तक दबाने की कोशिश होती रही। पीड़ित युवक पर इतना दबाव दिया गया कि वह थाने पहुंचने के बाद भी कार्रवाई के लिए तैयार नहीं था। बाद में पुलिस के काफी समझाने पर युवक ने तहरीर दी।