उत्तराखंड; केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 15 जुलाई को होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में 18 प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। इसमें उत्तराखंड जिन प्रमुख मुद्दों को उठाएगा, उनमें मोटे अनाज को दोपहर के भोजन में शामिल करने और झंगोरे का समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग प्रमुखता से शामिल है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में दून वैली नोटिफिकेशन का मुद्दा गरमा सकता है। राज्य ने पिछली बैठक में भी नोटिफिकेशन के कुछ प्रावधानों को हटाने का मसला उठाया था, जो केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में विचाराधीन है।
यह बैठक टिहरी जिले के नरेंद्रनगर स्थित एक निजी होटल में होगी। बैठक में उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। उनके साथ दो-दो मंत्री भी बैठक में आएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व एक अन्य मंत्री बैठक में भाग लेंगे। उनके अलावा केंद्र व सभी राज्यों के मुख्य सचिव व वरिष्ठ नौकरशाह भी मौजूद रहेंगे।
ये प्रमुख मुद्दे उठा सकता है उत्तराखंड : – दून वैली नोटिफिकेशन में नियमों में शिथिल किया जाए।