देहरादून; 18 जुलाई को देहरादून में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के टॉपरों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत मेधावियों को सम्मानित करेंगे। सीएम धामी के हाथों 10वीं और शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के हाथों 12वीं के टॉपर को सम्मानित किया जाएगा।
टॉप थ्री मेधावियों का होगा सम्मान : मेधावी छात्र सम्मान समारोह में उत्तराखंड बोर्ड के हर जिले से 10वीं और 12वीं के टॉप थ्री के साथ ही राज्य की मेरिट लिस्ट में टॉप थ्री में रहे छात्र-छात्राओं का सम्मान होगा। अमर उजाला की ओर से पिछले वर्ष भी राज्य के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया था। सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं को अमर उजाला की ओर से फोन कर कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जाएगा।