उत्तराखंड; उत्तराखंड में कांग्रेस ने राहुल गांधी के समर्थन में बुधवार से मौन सत्याग्रह शुरू कर दिया है। सुबह गांधी पार्क में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने सत्याग्रह पर बैठे।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, दीपिका पांडे, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक हरीश धामी, अनुपमा रावत, विक्रम सिंह, रवि बहादुर ,पूर्व विधायक विजयपाल सजवान राजकुमार मथुरा दत्त जोशी, गरिमा दसौनी, अमरजीत सिंह, समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा, पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से कई मंचों से मोदी और अडानी के संबंधों पर सवाल उठाने पर केंद्र की मोदी सरकार की ओर से उनके खिलाफ लगातार कुटिल कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है।