उत्तराखंड; उत्तराखंड में 15 जुलाई को प्रस्तावित मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक भारी बारिश को देखते हुए स्थगित कर दी गई है। यह बैठक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होनी थी। मुख्यमंत्री धामी ने इसकी सूचना दी है।
यह बैठक टिहरी जिले के नरेंद्रनगर स्थित एक निजी होटल में होनी थी। बैठक में उत्तराखंड के अलावा उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों व दो-दो मंत्रियों को शामिल होना था।
इन मुद्दों पर है सरकार का फोकस : – दून वैली नोटिफिकेशन में नियमों में शिथिल किया जाए।