December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- खड़गे ने कहा देवभूमि आज नई चुनौतियों से रही है जूझ, राहुल गांधी और खड़गे के साथ दिल्ली में बैठक, में माहरा ने कई मुद्दों को लेकर रिपोर्ट सौंपी !!

उत्तराखंड;  कांग्रेस मुख्यालय नई दिल्ली में आज उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं की राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और वेणुगोपाल के साथ बैठक हुई। इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा ने उन्हें उत्तराखंड के तत्कालिक मुद्दों पर रिपोर्ट सौंपी।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड आज नई चुनौतियों से जूझ रही है।  राज्य में हमारे नेता व कार्यकर्त्ता एक प्रबल विपक्ष की भूमिका निभाकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि उत्तराखंड में सब लोग मिलजुल कर रहें और राज्य को प्रगतिकी ओर ले जाएं।
खड़गे ने फोन पर ली उत्तराखंड के हालात की जानकारी : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा से दूरभाष पर वार्ता कर लगातार हो रही भारी बारिश से उत्तराखंड के आपदाग्रस्त क्षेत्रों की जानकारी ली। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पीडितों की हरसंभव सहायता करने का भी आह्वान किया।

news