December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अढ़तालिस योजनाओं के लिए केंद्र से नौ सौ इकयावन करोड़ के ऋण को मंजूरी के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जताया आभार !!

उत्तराखंड;  राज्य के लिए महत्वपूर्ण 48 योजनाओं के लिए केंद्र से 951 करोड़ के ऋण की विशेष सहायता को वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस विशेष सहायता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है।

वित्त मंत्रालय की ओर से जिन महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए 2023-24 के लिए राज्य को विशेष सहायता स्वीकृत की गई है, उनमें जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की सुविधा के लिए 110 करोड़ रुपये, नैनीताल में मॉडल कॉलेज अपग्रेडेशन के लिए 61 करोड़ रुपये, 500 बेड के दून मेडिकल कॉलेज के लिए 60 करोड़, दून मेडिकल कॉलेज कैंपस के लिए 33.98 करोड़ रुपये के ऋण की विशेष सहायता शामिल है।

पीएमजीएसवाई स्टेट शेयर के लिए 56 करोड़ रुपये, रुड़की-देवबंद रेललाइन के लिए 55 करोड़ रुपये, सहसपुर में स्किल हब के लिए 25.91 करोड़ रुपये, फार्म मशीनरी बैंक के लिए 25 करोड़ रुपये, टनकपुर आईएसबीटी के लिए 25 करोड़ रुपये, देहरादून में बस डिपो, वर्कशाप के लिए 25 करोड़ रुपये और अल्मोड़ा सीवरेज योजना के लिए 20.16 करोड़ की मदद मिलेगी। इसके अलावा अन्य योजनाओं में भी विशेष सहायता के तहत भारत सरकार की ओर से ऋण स्वीकृत किया गया है।

news