December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखण्ड- आयुर्वेद विभाग में लंबे समय से गैरहाजिर तीन चिकित्सकों की सेवाएं की जाएंगी समाप्त, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्रवाई की दे दी मंजूरी !!

उत्तराखण्ड;  आयुर्वेद विभाग में लंबे समय से गैरहाजिर तीन चिकित्सकों की सेवाएं समाप्त की जाएंगी। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्रवाई की मंजूरी दे दी है। शीघ्र ही शासन की ओर से आदेश जारी जाएंगे।

बागेश्वर में नियुक्त डॉ. हरमीत कौर, पौड़ी में डॉ. प्रीति सारस्वत, अल्मोड़ा में डॉ. सर्वांश मालवीय पिछले दो-तीन साल से तैनाती स्थल पर ड्यूटी से अनुपस्थित हैं।

बागेश्वर में नियुक्त डॉ. हरमीत कौर, पौड़ी में डॉ. प्रीति सारस्वत, अल्मोड़ा में डॉ. सर्वांश मालवीय पिछले दो-तीन साल से तैनाती स्थल पर ड्यूटी से अनुपस्थित हैं। आयुर्वेद विभाग ने तीनों चिकित्सकों की सेवाएं समाप्त करने के लिए शासन को फाइल भेजी थी।

इस पर अनुमोदन के लिए प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा गया था। सीएम ने अनुपस्थित चिकित्सकों की सेवाएं समाप्त करने की मंजूरी दे दी है।

news