उत्तराखण्ड; समुदाय विशेष के एक युवक द्वारा एक नाबालिग से छेड़खानी और उसे भगाने का मामला सामने आया है। नाबालिग के पिता की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी देने और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। युवक फरार चल रहा है। युवक की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई है।
पूछताछ के लिए पुलिस ने दो दोस्तों को हिरासत में लिया है। वहीं घटना के विरोध में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद करवाकर प्रदर्शन किया। रविवार अपराह्न बाद स्थानीय निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मोटर मैकेनिक की दुकान चलाने वाला सलार (26) निवासी जलालाबाद, नजीबाबाद उत्तर प्रदेश उनकी नाबालिग बेटी पर बुरी नजर रखता है। बीती शाम को जब वह दूध लेने बाजार जा रही थी तभी मौका देखकर आरोपी उसे भगाने की कोशिश करने लगा। स्थानीय लोगों ने उसकी हरकत देखी और विरोध करने लगे। हालांकि मौका देखकर वह वहां से फरार हो गया।
गिरफ्तारी करने के लिए टीम गठित : वह लंबे समय से व्हट्सएप पर बेटी से चैटिंग करता था। थानाध्यक्ष एलएल बुटोला ने बताया कि तहरीर के आधार पर सलार के खिलाफ छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी देने और पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वह यहां मोटर मैकेनिक की दुकान में अपने पिता के साथ काम करता है। उसका मोबाइल बंद आ रहा है। उसका पिता चार-पांच दिन पहले गांव चला गया था। उसकी गिरफ्तारी करने के लिए टीम गठित कर अलग-अलग जगह दबिश दी जा रही है। पूछताछ के लिए उसके दो दोस्तों को हिरासत में लिया गया है। ये युवक यहां नाई का काम करते हैं।
वहीं घटना के विरोध में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने चंबा बाजार कराया बंद। जुलूस-प्रदर्शन करते हुए वह थाना पहुंचे। कार्यकर्ताओं का कहना था कि समुदाय विशेष का एक युवक ने एक नाबालिग लड़की से लंबे समय से परेशान कर रहा है। मामला सार्वजनिक होने पर युवक फरार हो गया।
युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उन्होंने नगर क्षेत्र में प्रदर्शन किया। पुलिस की ओर से कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने पर वे शांत हुए। तब जाकर अपराह्न तीन बजे बाद व्यापारियों ने दुकानें खोली। प्रदर्शनकारियों में विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष यशपाल सजवाण, विभाग मंत्री सुरम तोपवाल, विनय तिवारी, प्रमोद डोभाल, अंकित भट्ट, राकेश सजवाण, परवीर सजवाण, आयुष, अखिलेश कुमार, प्रदीप राणा, दीपांशु कोठारी, रोहित कोठारी शामिल रहे।