सोमवार को कोतवाली में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि सितंबर 2021 में अहमद हसन बहरीन गया था। वहां लौटने पर ससुराल के पास ही मकान बनाकर रहने लगा। उसने गांव में ही दवाखाना भी खोल लिया। इधर करीब आठ महीने पहले अहमद हसन की पत्नी रूबीना और रिश्ते के भाई दानिश का मेलजोल हो गया।
दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए। एसएसपी के अनुसार इसी साल फरवरी में दानिश सऊदी अरब चला गया। इस दौरान उसकी रूबीना से व्हाट्सएप पर बात होती रही। दानिश सऊदी अरब से लौटा तो उसने और रूबीना ने अहमद हसन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
ऐसे बनाई योजना : चार अगस्त को दानिश अहमद के घर आया। उसने रूबीना को नींद की गोलियां दीं। रूबीना ने रात में खाने में गोलियां मिलाकर अहमद को खिला दीं। नींद आने पर अहमद के हाथ चारपाई से बांध दिए। इसके बाद व्हाट्सएप से कॉल कर दानिश को बुलाया और दोनों ने तकिये से मुंह दबाकर अहमद की जान ले ली।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पकड़ा गया झूठ : रूबीना ने पति की तबियत खराब होने पर दवा खाने की बात कही थी। मामला संदिग्ध होने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें दम घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई। अहमद का चचेरे भाई आसिम जब पुलिस को तहरीर देने जाने लगा तो रूबीना के परिजनों ने उसे रोककर धमकी दी। आसिम की तहरीर पर रूबीना, दानिश सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
सऊदी अरब जाने की फिराक में था हत्यारोपी दानिश : एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि रूबीना का प्रेमी दानिश योजना के तहत सोमवार को सऊदी अरब की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जाने की फिराक में था। इससे पहले पुलिस ने उसे घर के बाहर दबोच लिया। दानिश के पास दो साल का वीजा भी है। उन्होंने कहा कि व्हाट्स एप पर हुई चैटिंग की जांच कराई जाएगी। एसएसपी ने पुलिस टीम को 1500 रुपये बतौर इनाम देने की घोषणा की है।
यह सामान बरामद : हत्यारोपियों के पास घटना में प्रयुक्त तकिया, एक मोबाइल, 2070 रुपये से भरा पर्स, सऊदी अरब का पहचान पत्र कार्ड, एक दुपट्टा, एक प्लास्टिक की पुड़िया, घटना की प्लानिंग की चैटिंग का स्क्रीनशॉट बरामद हुई है।
टीम में ये शामिल रहे : हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में कोतवाल प्रवीण कोश्यारी, एसएसआई जीएस मेहता, एसआई प्रकाश चंद, एसआई देवेंद्र मनराल, एसआई विजय सिंह, एसआई कैलाश नगरकोटी, हिमांशु मठपाल, हरीश नेगी, अशोक कालाकोटी, कैलाश तोम्कयाल, अनुज त्यागी शामिल रहे।