उत्तराखंड; उत्तराखंड के सभी आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक व यूनानी कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग आठ सितंबर से शुरू होगी। केंद्रीय आयुष मंत्रालय से चिट्ठी आने के बाद उत्तराखंड आयुर्वेद विवि ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। यह काउंसिलिंग तीन चरणों में कराई जाएगी।
उत्तराखंड आयुर्वेद विवि के कुलसचिव डॉ. अनूप कुमार गक्खड़ ने बताया कि मंत्रालय के निर्देशों के तहत बीएएमएस, बीएचएमएस व बीयूएमएस में दाखिले के लिए आठ सितंबर से काउंसलिंग का पहला चरण शुरू होगा। जिन छात्रों ने नीट यूजी परीक्षा पास की है, वे इसमें दाखिले के लिए अपनी च्वाइस भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 22 आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक कॉलेजों में विवि की केंद्रीयकृत काउंसलिंग से ही दाखिले होंगे।
20 नवंबर तक इस सत्र की दाखिला प्रक्रिया पूरी करनी है। पांच दिसंबर तक दाखिला पाने वाले सभी छात्रों की पूरी जानकारी मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड करनी है। जल्द ही आयुर्वेद विवि काउंसलिंग का विस्तृत शेड्यूल जारी करेगा।