हरिद्वार; हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के सात महीने का बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया है। बच्चा चोरी की घटना से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। एसएसपी अजय सिंह ने कई टीमें गठित करते हुए बच्चे की बरामदगी और आरोपी महिला की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। पुलिस के हाथ कुछ सुराग भी लगे हैं। माना जा रहा है कि पुलिस आरोपी तक पहुंच सकती है।
पुलिस के अनुसार, मंजू निवासी चंडीघाट भिक्षावृत्ति कर परिवार चलाती है। रविवार की दोपहर भीख मांगते समय उसे एक महिला मिली। उसने बातचीत करते हुए लालच दिया और 40 रुपये थमाते हुए आटा लेने के लिए भेज दिया। जबकि बच्चे को उसके ही पास छोड़ जाने के लिए कहा। इसी बीच महिला उसके सात महीने के बेटे शिवा को लेकर फरार हो गई। मंजू आटा लेकर जब वापस लौटी तो बेटा और महिला को गायब देख उसके होश उड़ गए।
उसने खुद इधर-उधर महिला और अपने बच्चे की तलाश की। लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी और बच्चे को ढूंढने की गुहार लगाई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि विभिन्न पुलिस टीमें गठित करते हुए बच्चे की तलाश में लगाई गई हैं। घटनास्थल के आसपास और बस अड्डा, रेलवे स्टेशन आदि के सीसीटीवी चेक कर संभावित एंगल से बच्चे की तलाश की जा रही है। जल्द बच्चे को बरामद करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।