हरिद्वार; हरिद्वार के बहादराबाद स्थित दीप पब्लिक स्कूल के सामने नकाबपोश युवकों ने एक निजी स्कूल के छात्र की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह वीडियो चार-पांच दिन पहले की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि बहादराबाद पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीम आर्मी एकता मिशन और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता बहादराबाद थाने पहुंचे।