December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तरकाशी टनल हादसा- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बचाव अभियान पूरा होने पर श्रमिकों से मिले, एक-एक लाख की आर्थिक सहायता देगी सरकार !!

उत्तरकाशी टनल हादसा; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। उन्होंने टनल के प्रवेश द्वार पर स्थित बाबा बौखनाग के मंदिर में पूजा अर्चना कर सभी श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने की प्रार्थना की। शाम को रेस्क्यू अभियान पूरा होने पर सीएम धामी ने मजदूरों से मुलाकात की।

सुरंग में फंसे श्रमिकों को एक-एक लाख की आर्थिक सहायता देगी सरकार :  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों सभी श्रमिकों को सरकार एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा अस्पताल में इलाज और घर जाने तक की पूरी व्यवस्था की जाएगी।

जल्द बनेगा भगवान बौखनाग का भव्य मंदिर  : मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बाबा बौखनाग और देवभूमि के देवी-देवताओं की कृपा से ऑपरेशन सफल हुआ है। बौखनाग देवता का सिलक्यारा में भव्य मंदिर बनाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं।

 

news