December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखण्ड- क्लर्क ने नशीला पदार्थ खिलाकर आबरू लूटी, शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, केस दर्ज !!

उत्तराखण्ड;  काशीपुर के महुवाखेड़ा निवासी अल्मोड़ा में सिंचाई विभाग तैनात एक क्लर्क पर शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। कोर्ट ने आईटीआई थानाध्यक्ष काशीपुर को केस दर्ज करने का आदेश दिया है।

काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि वर्ष 2022 में फेसबुक के जरिए आरोपी के साथ दोस्ती हुई। दोनों में नजदीकी बढ़ी तो युवती ने उसके सामने विवाह का प्रस्ताव रखा, इसे उसने स्वीकार कर लिया। आरोप है कि क्लर्क ने खाने में नशा मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब वह गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात भी कराया।

इसके बाद उसके सामने विवाह का प्रस्ताव रखा तो उसने जान से मारने की धमकी दी। आरोप लगाया कि वीडियो क्लिपिंग दिखाकर वह उससे कई बार दुष्कर्म कर चुका है। पीड़िता का आरोप है कि शिकायत पुलिस में कराई लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। थक हारकर कोर्ट की शरण ली। आरोपी अल्मोड़ा जिले में सिंचाई विभाग में क्लर्क पद पर कार्यरत है।

news