December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

रुद्रपुर- शहर की पॉश कॉलोनी में रहने वाले अधेड़ की महिला से बढ़ीं नजदीकियां, अब महिला पर ब्लैकमेलिंग कर रुपये ऐंठने का लगाया आरोप !!

रुद्रपुर;  रुद्रपुर शहर की पॉश काॅलोनी में रहने वाले अधेड़ की महिला से नजदीकियां बढ़ीं और अब अधेड़ ने महिला पर ब्लैकमेलिंग कर रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। उसने ट्रांजिट कैंप पुलिस से मौखिक शिकायत की है।

कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात ट्रांजिट कैंप निवासी महिला से हुई थी जिसके बाद उनकी मोबाइल पर बात हुई और दोस्ती के साथ नजदीकियां बढ़ी थीं। दोनों आपस में मिले भी थे। महिला ने कई बार उनसे रुपये मांगे तो उन्होंने दे दिए थे।

अब वह लगातार रुपये मांग रही है और ब्लैकमेल कर रही है। ट्रांजिट कैंप पुलिस ने बताया कि उनके पास तहरीर नहीं आई है। शिकायतकर्ता ने मौखिक शिकायत में आरोप लगाए हैं। मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

news