December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- शीतकालीन चारधाम यात्रा शुरू, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने देशवासियों से की ये अपील !!

उत्तराखंड;  शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने शुरू की चारधामों की शीतकालीन यात्रा। हरिद्वार में गंगा पूजन के साथ यात्रा शुरू की गई। देशवासियों से की यात्रा करने की अपील। बड़कोट में होगा अभिनंदन व भव्य स्वागत । सबसे पहले वह मां यमुना के शीतकालीन पूजा स्थल खरसाली पहुंचेंगे। शंकराचार्य द्वारा 2500 वर्ष पूर्व स्थापित परंपराओं का निर्वहन करते हुए ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य शीतकालीन पूजास्थलों की तीर्थयात्रा कर रहे हैं। यात्रा का समापन तीन जनवरी 24 को हरिद्वार में होगा।

news