December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

ऋषिकेश- नए साल के जश्न के लिए शिवपुरी, तपोवन और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में कैंप और रिजॉर्ट पूरी तरह से गए हैं सज, उमड़ा पर्यटकों का सैलाब !!

ऋषिकेश;  नए साल के जश्न के लिए ऋषिकेश तैयार है। शिवपुरी, तपोवन और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में नए साल की तैयारियां को लेकर कैंप और रिजॉर्ट पूरी तरह से सज गए हैं। जश्न मनाने के लिए दिल्ली, पश्चिमी यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के करीब 80 फीसदी एडवांस ऑनलाइन बुकिंग हो गई है।

वहीं, वीकेंड होने के चलते शहर में सुबह से ही बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचने लगे हैं। शहर में हरिद्वार रोड, नटराज चौक, लक्ष्मण झूला मार्ग, तपोवन बायपास मार्ग आदि क्षेत्र में भारी संख्या के पर्यटकों के वाहन पहुंचने से जाम की स्थिति बनी रही। जिसको लेकर चौक चौराहों पर पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवान यातायात नियंत्रण के लिए तैनात किए गए हैं।

नए साल के जश्न के लिए हेवलघाटी, शिवपुरी, ब्रह्मपुरी, तपोवन आदि क्षेत्रों के लगभग सभी कैंप और रिजॉर्ट की बुकिंग फुल हो चुकी है। लेकिन मौसम ठंडा होने के कारण राफ्टिंग का कारोबार भी लगभग ठंडा ही पड़ा है।

news