December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

देहरादून- सर्दी की वजह से खांसी, जुकाम, सांस, अस्थमा और बुखार का बढ़ रहा खतरा, दून अस्पताल में सात संदिग्ध भर्ती !!

देहरादून; कोविड के बीच सीजनल इन्फ्लुएंजा का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। दून में स्वाइन फ्लू से मिलते जुलते लक्षण वाले इस रोग के संदिग्ध मरीज बढ़ रहे हैं। दून अस्पताल के रेस्पिरेटरी विभाग में सीजनल इन्फ्लुएंजा के सात संदिग्ध मरीज भर्ती हैं। इन सभी मरीजों की इन्फ्लुएंजा ए की जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं। इसके अलावा दून अस्पताल में फ्लू से बचाव के लिए इलाज की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। सोमवार से अस्पताल में फ्लू ओपीडी चलाई जाएगी।

इन्फ्लुएंजा ए पॉजिटिव आने के बाद मरीजों की एच1एन1 जांच की जा रही है। कुछ मरीजों की एच1एन1 रिपोर्ट पॉजिटिव भी आ रही है। हालांकि विभाग की ओर से एच1एन1 की रिपोर्ट जारी नहीं की जा रही है। मरीजों को इन्फ्लुएंजा ए पॉजिटिव आने के बाद सीजनल इन्फ्लुएंजा के मरीज के तौर पर बताया जा रहा है। दून अस्पताल के एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि सर्दी के मौसम में सीजनल इन्फ्लुएंजा के मरीज मिल रहे हैं। संदिग्ध लगने पर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। अस्पताल के रेस्पिरेटरी विभाग में इस समय सात मरीज संदिग्न्के तौर पर भर्ती हैं। इन मरीजों की जांच के लिए सैंपल भेजे जा रहे हैं।

बृहस्पतिवार को तीन मरीज आए थे पॉजिटिव : दून मेडिकल कॉलेज में बृहस्पतिवार को तीन मरीजों की इन्फ्लुएंजा ए की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सूत्रों के मुताबिक यह सभी मरीज इन्फ्लुएंजा ए पॉजिटिव होने के साथ ही एच1एन1 पॉजिटिव भी थे। हालांकि अधिकारिक तौर पर तीनों मरीजों में इन्फ्लुएंजा ए की पुष्टि हुई थी और सिर्फ एक मरीज में एच1एन1 पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई थी।

डॉक्टर के परामर्श से लें दवा : स्टेट सर्विलांस अधिकारी डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि स्वाइन फ्लू वायरस अब सीजनल इनफ्लुएंजा यानी मौसमी जुकाम बुखार है। अधिकतर मरीजों में यह मामूली जुकाम-बुखार की तरह ही होता है। लक्षण बढ़ने पर डॉक्टरी परामर्श के बाद ही दवा लेनी चाहिए।

37 और कोविड संदिग्धों की हुई जांच : जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएस रावत ने बताया कि शुक्रवार को जिले में कोविड के 37 संदिग्ध मरीज मिले। इन सभी मरीजों की आरटीपीसीआर जांच की गई। हालांकि सभी मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, बृहस्पतिवार को जिले में 50 मरीजों की कोविड जांच की गई थी। सभी मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

news