December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

ज्वालापुर- भाजपा नेता और भेल के संविदा कर्मचारी ने संदिग्ध हालात में लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को मार ली गोली, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला लेकिन !!

ज्वालापुर;  ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में भाजपा नेता और भेल के संविदा कर्मचारी ने संदिग्ध हालात में लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज लाइसेंसी रिवाल्वर कब्जे में लिया। मौके से फायर किए गए तीन कारतूस बरामद हुए हैं, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना रविवार देर रात की है। पूर्वी नाथनगर निवासी विजयंत चौधरी (38) ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर को खुद के माथे से सटाकर गोली मार ली और लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ा। यह देख परिवार में चीख पुकार मच गई। आनन फानन में परिजन उसे रानीपुर मोड़ स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, कोतवाल विजय सिंह, रेल चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की।

परिजनों ने बताया कि रविवार रात पहले विजयंत ने छत पर जाकर लाइसेंसी रिवाल्वर से दो राउंड हवा में फायर किए फिर नीचे आकर कमरे के बाहर बने मंदिर के आगे खड़े होकर अपने माथे से रिवाल्वर सटाकर गोली मार ली। विजयंत चौधरी भाजपा के नमो एप में हरिद्वार जिला संयोजक थे। उनका तीन साल का बेटा है और पिता जसवंत चौधरी भेल के रिटायर कर्मचारी हैं। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। लोग लेनदेन को लेकर तनाव की बात कह रहे थे, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। सीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

news