December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

देहरादून- मुख्य सचिव ने शीतलहर के प्रकोप से बचाव के लिए जिलों को रूपए 135 लाख किए जारी !!

देहरादून; मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु की अध्यक्षता में राज्य आपदा मोचन निधि एवं राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के प्रस्तावों के अनुमोदन के लिए राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य में शीतलहर के प्रकोप से बचाव के लिए पौड़ी जिले के लिए 15 लाख सहित बाकी 12 जिलों के लिए 10 -10 लाख कुल 135 लाख रुपये आवंटित कर विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समिति में प्रस्तावों को लाने से पूर्व जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय मूल्यांकन समिति की ओर से प्रस्तावों की जांच अनिवार्य रूप से करा ली जाए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर विभिन्न प्रस्तावों की स्वीकृति के लिए अलग-अलग प्रक्रिया अपनाई जा रही हैं।

इसमें सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने सभी जनपदों से सुझाव मांगते हुए प्रस्तावों के अनुमोदन के लिए एक समान प्रक्रिया अपनाए जाने के निर्देश दिए। शीतलहर को देखते हुए मुख्य सचिव ने जनपदों की ओर से आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त धनराशि के प्रस्ताव शासन को शीघ्र भेजने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जनपदों से जिलाधिकारी सहित शासन से अन्य वरिष्ठ उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

news