December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

खटीमा- मंदिर में बाबा और सेवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या, दोहरे हत्याकांड से दहला उत्तराखंड !!

खटीमा;  खटीमा के सुरई रेंज स्थित भारामल मंदिर में बाबा और सेवक की बीती रात लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं, एक सेवक को बदमाश मरा समझकर छोड़कर भाग गए।

मृतक बाबा हरीगिरि महाराज और सेवक रूपा का शव मंदिर परिसर में बरामद किया गया। घायल दूसरा सेवक नन्हे खटीमा नागरिक अस्पताल में भर्ती है। एसडीएम और एएसपी घटना स्थल पर पहुंचे। हत्याकांड की वजह अभी पता नहीं।

news