December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

देहरादून- बाईस जनवरी अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दून के पलटन बाजार में सबसे बड़ा और भव्य कार्यक्रम किया जाएगा आयोजित !!

देहरादून-; अयोध्या में जिस समय श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी, उसी समय दून में भी राम मंदिर के नजारे दिखाए जाएंगे। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर दून में भक्ति का उल्लास रहेगा। दून में कई जगह प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव दिखाया जाएगा।

बाईस जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दून के पलटन बाजार में सबसे बड़ा और भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यहां व्यापारियों की ओर से बड़ी स्क्रीन लगाकर प्राण-प्रतिष्ठा को लाइव दिखाया जाएगा। इसके साथ ही सुंदरकांड पाठ और रामायण के साथ ही अन्य भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

दून वैली महानगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने बताया कि राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन पलटन बाजार में भव्य कार्यक्रम होगा। यहां बड़ी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम को लाइव दिखाया जाएगा। इसके साथ ही अन्य कार्यक्रम होंगे। व्यापारी नेता सुनील बांगा ने बताया कि 22 जनवरी का दिन दिवाली की तरह मनाया जाएगा। जगह-जगह पर दुकानों के बाहर भंडारों का आयोजन होगा।I

आठ फीट का राम मंदिर बनेगा आकर्षण का केंद्र : राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर दूनवासियों में खासा उत्साह है। पलटन बाजार में व्यापारियों की ओर से 8 फीट का राम मंदिर बनाया जाएगा। जो कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहेगा। राम मंदिर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तर्ज पर ही बनाया जाएगा।

प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर होंगे पांच दिवसीय कार्यक्रम : अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर टपकेश्वर मंदिर की माता वैष्णो देवी गुफा और श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर में पांच दिवसीय विशेष पूजा अनुष्ठान, श्री हनुमान चालीसा पाठ, भजन कीर्तन, प्रभु श्रीराम मंदिर के चित्रों का वितरण किया जाएगा।

आचार्य डॉ. बिपिन जोशी ने बताया कि पांच दिवसीय विशेष पूजा अनुष्ठान का शुभारंभ 19 जनवरी को किया जाएगा। इसके बाद 20 जनवरी को श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर में दक्षिण मुखी श्री सिंदुरिया हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाया जाएगा और नए वस्त्र आभूषण धारण कराए जाएंगे। 21 जनवरी को श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर में संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड पाठ, भजन कीर्तन होंगे।
news