देहरादून; रिलायंस ज्वेल्स शोरूम में डकैती डालने वाली गैंग के सरगना शशांक को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर लिया। वह जेल में रहकर गैंग चला रहा था। इस दौरान जब उसे पिछले दिनों जमानत मिली तो पुलिस ने उसे पटना से ही गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी को अन्य राज्यों की पुलिस टीम भी पटना पहुंची थी। लेकिन, उत्तराखंड पुलिस इस मामले में पहले बाजी मार ले गई। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया जा रहा है।
गौरतलब है कि नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर शहर में दिनदहाड़े राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स शोरूम में बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश वहां से 14 करोड़ रुपये के सोने और हीरे के जेवरात लूटकर ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने बदमाशों की कार्यशैली को देखकर पता लगा लिया कि यह गैंग बिहार के बदमाश सुबोध से संबंधित है। इसके बाद पुलिस ने बिहार से इस घटना में शामिल और उनके मददगार समेत कुल 10 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि उनकी यह गैंग सुबोध की गैंग से अलग है।