उत्तराखण्ड; एंबेसी में नौकारी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक नाइजीरियन जालसाज को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके कब्जे से पुलिस ने धोखाधड़ी में प्रयुक्त किए जा रहे लैपटॉप, मोबाइल आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। आरोपी विदेशी करेंसी का लालच देकर लोगों से ठगी करता था।
पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि बीते नवंबर में पुरोला थाने में एक व्यक्ति ने सात लाख 45 हजार ठगी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को दी गई तहरीर में व्यक्ति ने बताया था कि उसे अज्ञात व्यक्ति ने काॅल किया। उसने विदेशी करेंसी और नौकरी देने का वादा किया, लेकिन कुछ दिन बाद उसने फोन उठाना बंद कर दिया।
तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीओ बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी और थानाध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में एसओजी की टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान ठगी करने के मामले में छत्रपुर महरौली नई दिल्ली निवासी अमेची नाम के व्यक्ति की संलिप्ता पाई गई।
उसकी लोकेशन तलाशने के बाद ठगी करने के आरोप में बीते दिन अमेची को राम कॉलोनी छतरपुर महरौली नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह विभिन्न फोनों को वाई-फाई, ब्राडबैंड से कनेक्ट कर फेसबुक, व्हाटस एप के माध्यम से लोगों को कॉल, मैसेज कर झांसे में लेकर ठगी करता है।
अगस्त 2021 में वह बिजनेस वीजा पर नाइजिरिया से नई दिल्ली आया। छतरपुर में किराए के फ्लैट में रह रहा था। उसने फेसबुक पर एक विदेशी महिला की फोटो लगाकर फेंक फेसबुक प्रोफाइल बनाई थी, जिससे वह कई लोगों से चैटिंग, फोन नंबर लेकर बात कर झांसे में फंसाकर एंबेसी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था।