News 24 x 7
News 24 x 7
देहरादून; जालसाजों ने एक जीवित महिला को मृत दर्शाकर उनकी संपत्ति किसी दूसरे को बेच डाली। राजपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। एसओ राजपुर जितेंद्र चौहान ने बताया कि मामले में विशाल थापा निवासी लच्छीवाला ने पुलिस को शिकायत की है।
आरोपियों ने फर्जी वसीयत में शिकायतकर्ता की माता शीला थापा को जून 1977 में मृत होना दर्शाया गया है जबकि शीला थापा उर्फ शांति थापा आज भी जीवित हैं। एसओ ने बताया कि दस्तावेज की जांच की जा रही है। इसके साथ ही आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।