रूड़की; एक शोरूम के कर्मचारी ने कार बुकिंग और एआरटीओ में रजिस्ट्रेशन कराने की आड़ में लाखों रुपये की ठगी कर ली। ग्राहकों ने इसकी शिकायत शोरूम मालिक से की तो ठगी का पता चला। पुलिस ने कार शोरूम मालिक की तहरीर पर कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली रोड पर राघव ओबरॉय का एक कार शोरूम है। राघव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके शोरूम पर दीपक कुमार निवासी कालसी गंगोह सहारनपुर व हाल निवासी न्यू आर्दश नगर, रुड़की कार सेल्समैन के पद पर तैनात था। आरोप है कि दीपक ने शारूम में नौकरी करते समय ग्राहकों को कंपनी के गलत दस्तावेज दिखाकर कार बुकिंग, एआरटीओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन आदि काम कराने के नाम पर 20,06,800 रुपये की ठगी कर ली।
ग्राहकों ने इसकी शिकायत शोरूम में की तो मामले की जांच कराई गई। जांच में पता चला कि वह पूरी रकम अपने खाते में जमा करवाता रहा। जबकि कुछ रकम ही उसने कंपनी के खाते में डाली थी। दीपक पर ग्राहकों की रकम वापस करने का दबाव बनाया तो वह बहानेबाजी करने लगा। कार शोरूम मालिक ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर कुछ ग्राहकों की रकम जमा कर दी है।
आरोप है कि इस बीच एक ग्राहक ने शिकायत कर बताया कि दीपक ने कार बुकिंग के नाम पर उनसे तीन लाख रुपये की मांग की है। उन्होंने दीपक पर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर दीपक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।