उत्तराखण्ड; कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने एलान किया कि राज्य सरकार प्रदेश में दो बड़े बायो गैस प्लांट स्थापित करेगी। साथ ही सरकार गाय का गोबर खरीदने की योजना भी बना रही है। इससे राज्य के पशुपालकों को अपनी आजीविका बढ़ाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा, दुग्ध संघ में आठ से 10 वर्ष से भ्रष्टाचार की फाइलें दबी थीं, जिन पर भाजपा सरकार ने कार्रवाई की और चार अधिकारियों पर सख्त एक्शन लिया। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में सरकार निजी क्षेत्रों के सहयोग से युवाओं को कुशल बनाकर देश और विदेश में बड़े स्तर पर रोजगार मुहैया करा रही है। साथ ही पशुपालन, मत्स्य पालन और दुग्ध उद्योग में अनेकों नई योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार सृजन में भी उत्तराखंड सबसे तेजी से बढ़ने वाला राज्य है ।