December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

हरिद्वार- दिल्ली में फूल बेचने वाले व्यक्ति के ब्लड कैंसर से पीड़ित सात वर्षीय बेटे की हरकी पैड़ी पर संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई मौत !!

हरिद्वार;  हरिद्वार में दिल्ली में फूल बेचने वाले एक व्यक्ति के ब्लड कैंसर से पीड़ित सात वर्षीय बेटे की हरकी पैड़ी पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों को करीब पांच मिनट तक मासूम को गंगा में डुबकी लगवाते देखकर श्रद्धालुओं ने हंगामा काटा। उसके माता-पिता, मौसी को पकड़कर हत्या का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया है।

पुलिस के अनुसार, सोनिया विहार दिल्ली निवासी राजकुमार सैनी का सात वर्षीय बेटा रवि ब्लड कैंसर से पीड़ित था। इसका इलाज परिवार दिल्ली में ही करा रहा था। करीब चार दिन पहले उसे दिल्ली एम्स में भी ले जाया गया था। जहां डॉक्टर ने उसे घर ले जाने के लिए कह दिया। किसी ने उन्हें जानकारी दी कि गंगा स्नान से बच्चा ठीक हो जाएगा। इसके बाद बुधवार दोपहर राजकुमार उसकी पत्नी शांति और साली सुधा बच्चे को टैक्सी से लेकर हरिद्वार पहुंचे। हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर गंगा में स्नान कराने लगे। जहां उसकी मौत हो गई। कई मिनट तक बच्चे को अचेत अवस्था में डुबकी लगवाते हुए देखकर आसपास खड़े श्रद्धालुओं ने शोर मचाया तो बच्चे को बाहर निकाला गया।

श्रद्धालुओं ने हंगामा कर दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सूचना मिलने पर शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला, हरकी पहाड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान मौके पर पहुंचे। बच्चे को तुरंत जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भेजा गया। जिस टैक्सी से तीनों लोग आए उसके चालक से भी पूछताछ की जा रही है। मासूम की मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही हो सकेगा।

आगे पड़ा रहा मासूम, बदहवास हुई मां : घटना के बाद हरकी पैड़ी पर बच्चे की मां शांति बदहवास हो गई। मासूम का शव उसके आगे पड़ा रहा। शांति अपने होशोहवास ने नहीं थी, वो हंसती और कहती है कि उसका वचन है कि बच्चा उठकर खड़ा होगा।

श्रद्धालुओं ने हत्या का आरोप लगा तीनों को पीटा : श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबोकर बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसके माता-पिता और मौसी को घाट पर ही पकड़ कर पीट दिया। उसके बाद आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए और खूब हंगामा हुआ।

बच्चे के माता-पिता और मौसी से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

– प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसएसपी, हरिद्वार
news