हरिद्वार; हरिद्वार में दिल्ली में फूल बेचने वाले एक व्यक्ति के ब्लड कैंसर से पीड़ित सात वर्षीय बेटे की हरकी पैड़ी पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों को करीब पांच मिनट तक मासूम को गंगा में डुबकी लगवाते देखकर श्रद्धालुओं ने हंगामा काटा। उसके माता-पिता, मौसी को पकड़कर हत्या का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार, सोनिया विहार दिल्ली निवासी राजकुमार सैनी का सात वर्षीय बेटा रवि ब्लड कैंसर से पीड़ित था। इसका इलाज परिवार दिल्ली में ही करा रहा था। करीब चार दिन पहले उसे दिल्ली एम्स में भी ले जाया गया था। जहां डॉक्टर ने उसे घर ले जाने के लिए कह दिया। किसी ने उन्हें जानकारी दी कि गंगा स्नान से बच्चा ठीक हो जाएगा। इसके बाद बुधवार दोपहर राजकुमार उसकी पत्नी शांति और साली सुधा बच्चे को टैक्सी से लेकर हरिद्वार पहुंचे। हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर गंगा में स्नान कराने लगे। जहां उसकी मौत हो गई। कई मिनट तक बच्चे को अचेत अवस्था में डुबकी लगवाते हुए देखकर आसपास खड़े श्रद्धालुओं ने शोर मचाया तो बच्चे को बाहर निकाला गया।