December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी ने विधिवत रूप से मुख्य सचिव पद की संभाल ली कमान, प्रदेश की 18वीं मुख्य सचिव बनी !!

उत्तराखंड;  वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी आज उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव बन गई हैं। उन्होंने विधिवत रूप से मुख्य सचिव पद की कमान संभाल ली। राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वह प्रदेश की 18वीं मुख्य सचिव बनी हैं।

राधा रतूड़ी प्रदेश के सबसे योग्य नौकरशाहों में से एक हैं। पढ़ाई में विलक्षण रहीं राधा रतूड़ी ने तीन अखिल भारतीय सेवाएं पास कीं। 1986 में उन्होंने भारतीय सूचना सेवा पास की। यह सेवा नहीं सुहाई तो 1987 भारतीय पुलिस सेवा पास की। एक साल ट्रेनिंग के दौरान ही 1988 भारतीय प्रशासनिक सेवा में निकल गईं।

बॉम्बे विवि से उन्होंने इतिहास में बीए ऑनर्स, ओस्मानिया विवि हैदराबाद से लोक व्यैक्तिक प्रबंधन में एमए, और जनसंचार में डिप्लोमा कोर्स किया और तीनों परीक्षाओं में गोल्ड मेडल से सम्मानित हुईं।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को राज्य में चुनाव कराने की प्रक्रिया का लंबा अनुभव है। वह 10 वर्ष प्रदेश में मुख्य चुनाव अधिकारी के पद पर रही हैं। वह उत्तराखंड के कई अहम पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं।

वह मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं। उनकी मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान उत्तराखंड के आईपीएस अफसर अनिल रतूड़ी से हुई थी। इसके बाद दोनों की शादी हो गई। उनके पति प्रदेश में साढ़े तीन साल तक पुलिस महानिदेशक पद पर रहे हैं।
news