उत्तराखंड; वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी आज उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव बन गई हैं। उन्होंने विधिवत रूप से मुख्य सचिव पद की कमान संभाल ली। राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वह प्रदेश की 18वीं मुख्य सचिव बनी हैं।
राधा रतूड़ी प्रदेश के सबसे योग्य नौकरशाहों में से एक हैं। पढ़ाई में विलक्षण रहीं राधा रतूड़ी ने तीन अखिल भारतीय सेवाएं पास कीं। 1986 में उन्होंने भारतीय सूचना सेवा पास की। यह सेवा नहीं सुहाई तो 1987 भारतीय पुलिस सेवा पास की। एक साल ट्रेनिंग के दौरान ही 1988 भारतीय प्रशासनिक सेवा में निकल गईं।