उत्तराखंड; उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक पर चर्चा की। चर्चा के बाद आज बिल पास हो गया। इस दौरान सीएम धामी ने यूसीसी विधेयक को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि कल से लगातार इस विधेयक पर सार्थक चर्चा हुई। यह कोई सामान्य विधेयक नहीं है। वास्तव में देव भूमि उत्तराखंड का सौभाग्य है जो यह अवसर मिला है। भारत में कई बड़े प्रदेश हैं लेकिन यह अवसर उत्तराखंड को मिला है। हम सब इस बात को लेकर गौरवान्वित हैं कि हमें इतिहास लिखने का अवसर मिला। साथ ही देवभूमि से देश को दिशा दिखाने का अवसर इस सदन के प्रत्येक सदस्य को मिला।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह कोई साधारण विधेयक नहीं है बल्कि भारत की एकात्मा का सूत्र है। हमारे संविधान शिल्पियों ने जिस अवधारणा के साथ हमारा संविधान बनाया था, देवभूमि उत्तराखंड से वही अवधारणा धरातल पर उतरने जा रही है। इस अवसर पर सीएम धामी ने देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा क्योंकि आज उत्तराखंड की विधायिका एक इतिहास रचा है। उत्तराखंड और देश के हर नागरिक को गर्व की अनुभूति हो रही है।