December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

ऋषिकेश- लक्ष्मण झूला पर लटका मिला शव, रहस्य बनी मौत, घरवालों का कहना मर्डर पुलिस बोली आत्महत्या !!

ऋषिकेश;   ग्रेटर नोएडा स्थित दादरी कोतवाली क्षेत्र के बील अकबरपुर निवासी एक युवक की रहस्यम हालत में ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला के पास मौत हो गई। युवक लक्षण झूला के पास फंदे पर लटका मिला था। पुलिस घटना को आत्महत्या बता रही है। जबकि परिजन ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है और कहा कि उसके शरीर पर कई चोट के निशान है।

दादरी कोतवाली क्षेत्र के बील अकबरपुर निवासी रमेश भाटी का आरोप है कि उनका बेटा उत्तम (29) गुरुग्राम की एक कंपनी में जॉब करता था। 16 फरवरी को वह घर से अपनी कार लेकर कंपनी के काम से ऋषिकेश के लिए कहकर निकला था। उसी दिन देर शाम को ऋषिकेश पुलिस का फोन उनके पास आया कि उत्तम का शव लक्ष्मण झूला के पास फंदे पर लटका मिला है। जब वह पहुंचे तो पुलिस ने बताया कि उत्तम ने आत्महत्या की है। जबकि उत्तम के शरीर पर कई चोट के निशान हैं।
पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम कराया और परिजन को सौंप दिया। परिजन ने युवक के शव का रविवार को बील अकबर गांव में अंतिम संस्कार कर दिया। उनके चचेरे भाई संजय का कहना है कि उत्तम का घर में किसी तरह का विवाद नहीं था और घर पर अपनी पत्नी को बताकर गया था। उनके दो बेटे हैं। अब ऋषिकेश पुलिस की थ्यौरी पर उनको संदेह है। इसलिए उत्तम की कॉल डिटेल और उसके साथ कौन-कौन गए थें उनकी सूचना मिलने के बाद ही वह आगे की कार्रवाई करेंगे।
news