ऋषिकेश; ग्रेटर नोएडा स्थित दादरी कोतवाली क्षेत्र के बील अकबरपुर निवासी एक युवक की रहस्यम हालत में ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला के पास मौत हो गई। युवक लक्षण झूला के पास फंदे पर लटका मिला था। पुलिस घटना को आत्महत्या बता रही है। जबकि परिजन ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है और कहा कि उसके शरीर पर कई चोट के निशान है।
ऋषिकेश- लक्ष्मण झूला पर लटका मिला शव, रहस्य बनी मौत, घरवालों का कहना मर्डर पुलिस बोली आत्महत्या !!
