श्रीनगर; पेट दर्द की शिकायत पर उप जिला अस्पताल पहुंची किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया। फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला खिर्सू ब्लाॅक के एक गांव का है।
सोमवार सुबह परिजन पेट दर्द की शिकायत होने पर अपनी 17 वर्षीय बेटी को लेकर उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर पहुंचे, जहां चिकित्सीय जांच के दौरान वह गर्भवती निकली। दर्द बढ़ने पर चिकित्सकों की देखरेख में किशोरी ने बेटे को जन्म दिया। समय पूर्व प्रसव होने पर नवजात को बेस अस्पताल के निक्कू वार्ड में शिफ्ट किया गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज करने के साथ परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। जिसकी एक साल पहले किशोरी से मुलाकात हुई। इसी दौरान आरोपी ने किशोरी को बहलाया-फुसलाया था। कोतवाली निरीक्षक श्रीनगर सतबीर बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।