December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

चारधाम यात्रा- बदरीनाथ और केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा मिलेगी सुविधा, टेंडर की मंजूरी मिली !!

चारधाम यात्रा;  चारधाम यात्रा में बदरीनाथ और केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। बदरीनाथ धाम में 50 बेड और केदारनाथ धाम में 14 बेड का अस्पताल निर्माणाधीन है। प्रदेश सरकार ने दोनों अस्पतालों में चिकित्सा उपकरण खरीदने के लिए शाॅर्ट टर्म टेंडर की मंजूरी दे दी है।

चारधाम यात्रा में हर साल तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। बीते साल यात्रा में 56 लाख से अधिक यात्रियों ने बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में दर्शन किए। सबसे अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में आते हैं। इसे देखते हुए केदारनाथ में 14 बेड और बदरीनाथ में 50 बेड का अस्पताल तैयार हो रहा है। इन अस्पतालों के लिए चिकित्सा उपकरण और अन्य सामान खरीदने के लिए कैबिनेट ने शाॅर्ट टर्म टेंडर की मंजूरी दे दी है।

केदारनाथ धाम के लिए चार करोड़ और बदरीनाथ धाम के अस्पताल में 6.50 करोड़ पर खर्च होने का अनुमान है। आगामी चारधाम यात्रा में इस अस्पतालों को संचालन शुरू हो सकता है। इससे धामों में दर्शन के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों को स्वास्थ्य खराब होने पर तत्काल उपचार की सुविधा मिलेगी।

news