उत्तराखंड; उत्तराखंड में गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ धाम समेत हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, औली आदि जगहों में फिर बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश होने से ठंड लौट आई।
गंगोत्री धाम सहित हर्षिल घाटी में बर्फबारी शुरू हो गई थी। गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित सुधांशु सेमवाल ने बताया, दोपहर से हर्षिल घाटी के सभी गांवों में बर्फबारी जारी है।
हर्षिल घाटी में करीब छह इंच बर्फ जम गई है। वहीं, गंगोत्री धाम में करीब एक फीट बर्फ जम गई है। खरसाली गांव, जानकीचट्टी, नारायणपुरी, फूलचट्टी क्षेत्र में भी बर्फबारी हो रही है।