May 24, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

रूड़की – दो युवतियों का अपनी मां से हो गया विवाद, नाराज युवती ने गंगनहर में लगाई छलांग, हालत गंभीर !!

रूड़की;  दो युवतियों ने अलग-अलग जगहों से आत्महत्या करने के इरादे से गंगनहर में छलांग लगा दी। युवतियों को छलांग लगाता देख लोगों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला और सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों गंभीर घायल युवतियों को अस्पताल में भर्ती कराकर परिजनों को सूचित किया है।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित कृष्णानगर निवासी एक युवती बृहस्पतिवार शाम अपनी मां के साथ पुलिस के पास पहुंची थी। युवती ने पुलिस को बताया था कि वह एक युवक से प्यार करती है लेकिन युवक के परिजन शादी करने से इन्कार कर रहे हैं। इस बीच युवती का अपनी मां से विवाद हो गया। इससे नाराज युवती कोतवाली से बाहर निकलकर गणेशपुर पुल पर पहुंची और गंगनहर में छलांग लगा दी।

युवती को छलांग लगाता देख लोगों ने शोर मचा दिया। इस बीच दो लोगों ने किसी तरह युवती को बाहर निकाला। इस दौरान युवती के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। उसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, शुक्रवार दोपहर एक युवती सोलानी पार्क के पास पहुंची और गंगनहर में छलांग लगा दी। युवती को छलांग लगाता देख लोगों ने शोर मचा दिया।

शोर सुनकर जल पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद युवती को बाहर निकाला। साथ ही गंभीर घायल युवती को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि युवती सिंचाई विभाग कॉलोनी की रहने वाली है। उसका परिवार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

news