December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- चारधाम यात्रा के लिए घोड़े-खच्चर वालों का पुलिस और आपराधिक रिकॉर्ड जाएगा जांचा, बैठक में सीएम ने दिए निर्देश !!

उत्तराखंड;  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा से जुड़े विभागों के सचिवों और अधिकारियों को यात्रा शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने ताकीद किया कि यात्रा में आने वाले घोड़े-खच्चर के संचालकों का पुलिस व आपराधिक रिकार्ड जांचने के बाद ही अनुमति दी जाए। उन्होंने बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए यात्रा मार्ग पर प्राइवेट हेल्थ केयर टेस्टिंग किट की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं से जुड़े विभागों के सचिवों को निर्देश दिए कि वे यात्रा की तैयारियों को परखने के लिए स्थलीय निरीक्षण करें। साथ ही मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को निर्देश दिए कि वे चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए अब साप्ताहिक बैठक करें। गौरतलब हो कि 10 मई को श्रीकेदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट और 12 मई 2024 को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।

अभी तक चारधाम यात्रा के लिये 15 लाख से अधिक श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। शुरुआती रुझान के मद्देनजर इस बार श्रद्धालुओं के रिकार्ड संख्या में आने का अनुमान है। सचिवालय में शुक्रवार को आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा में यातायात प्रबंधन और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए डीजीपी को भी चारधाम यात्रा से पूर्व स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए।

news