उत्तराखंड; रेलवे ने गर्मी के मद्देनजर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए छह समर स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। रेलवे मुरादाबाद मंडल की ओर से जारी सूचना के अनुसार, समर स्पेशल ट्रेन संख्या 04310 देहरादून से गोरखपुर का संचालन 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को होगा। जबकि, ट्रेन संख्या 04309 गोरखपुर से देहरादून का संचालन 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को होगा।